Hanuman Ji Status in Hindi: In this article, we have shared Shayari, status, and image on Hanuman Ji. Today in the whole of India you are filled with devotees of Hanuman Ji. Among them, I am also a devotee of Hanuman Ji. We have shared Hanuman Ji Status in Hindi among you which you will like very much. Hanuman Ji is a staunch devotee of Lord Shri Ram, who always keeps on chanting Shri Ram, Shri Ram. Hanuman Ji loses everyone's troubles, just do them with a true and good heart. Some of the status of Hanuman ji Status in Hindi are as follows - Hanuman ji status in hindi 2023, Hanuman ji status in hindi, Hanuman ji status, Hanuman ji status 2023, Hanuman ji status in hindi whatsapp.
{tocify} $title={Table of Contents}
Best 100+ हनुमान जी स्टेटस | Hanuman ji Status in Hindi
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.
Hanuman ji Status in Hindi 2023
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
भूत-पिशाच निकट नही आवै,
महावीर जब नाम सुनावै,
नासै रोग हरै सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा.
पैरों में बांधे घुँघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जहाँ भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वहीँ लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का.
Hanuman ji status in hindi whatsapp
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.
Hanumanji whatsapp status
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.
Hanuman Ji status 2023
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
राम का हूँ भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूँ
अंजनी का लाल हूँ मैं, दुर्जनों का काल हूँ
साधुजन के साथ हूँ मैं, निर्बलो की आस हूँ
सद्गुणों का मान हूँ मैं, हां मैं हनुमान हूँ.
Hanuman Ji status in Hindi image
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम.
पवनतनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप
राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप.
Hanuman ji status in hindi
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.
दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.
Hanuman ji status in hindi whatsapp
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम.
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप है
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है.
Hanumanji whatsapp status
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.
Hanuman motivational quotes in Hindi
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन.
Bajrangbali quotes in Hindi
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन.
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
Hanumanji whatsapp status 2023
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है
संकट जो दूर करे वो हनुमान है
जिससे रूठे ये सारा संसार है
बजरंगी करते उससे प्यार है.
Hanuman ji status
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है.
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे.
Hanuman ji whatsapp status
![]() |
Hanuman ji Status in Hindi |
पहने लाल लंगोटा
हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश.
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.
Tag: हनुमान जी स्टेटस, Hanuman ji Status in Hindi, बजरंगबली स्टेटस इन हिंदी