Love Shayari ! लव शायरी ! Lovely Shayari In Hindi

Love Shayari: Hey Friends here we are publishing Love Shayari Images. Lovely Shayari is awesome Love Shayari Photo with beautiful Shayari Images in Hindi. You will not find such Love Shayari Images HD anywhere else. We have published more than 700 love Shayari here which you will love. Friends, nowadays people talk about love through poetry, which we have published with poetry and images, if you like our Love Shayari, then you must share it with your friends.


Love Shayari In Hindi


Love Shayari ! लव शायरी ! Lovely Shayari In Hindi


तू चाँद मैं सितारा होता,

आसमान में एक आशिया हमारा होता।

लोग तुझे दूर से देखा करते और

सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।


जब खामोश आँखों से बात होती है,

तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,

तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,

न जाने कब दिन और कब रात होती है।


इश्क करो तो मुस्कुरा कर,

किसी को धोखा न दो अपना बना कर,

करलो याद जब तक जिन्दा हैं,

फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।


खुशी से अपना दिल आबाद करना,

हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,

बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,

यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।


रात होगी तो चाँद दुहाई देगा,

ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा,

ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना,

क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।


Latest Love Shayari 2024

Latest Love Shayari 2021


जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,

जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,

हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,

लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।


हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,

हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,

अब तू हमे चाहे या न चाहे,

लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।


उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,

उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,

एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,

उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।


ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,

और मुझे उसकी पहचान होती, खरीद

लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,

चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।


हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,

हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,

आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,

जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।


Best Love Shayari In Hindi


Best Love Shayari In Hindi

प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,

जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,

आप ही हमारे होठो की हँसी हो,

अगर जिंदगी में न मिले तो चाह

कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।


बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,

फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।


बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,

कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।


तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,

बस तू जमाने से जिक्र न करना,

बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,

बस तू मेरी फ़िक्र न करना।


अब तो बिसलेरी की बोतल भी किंग फिशर जैसे लगने लगी है,

और तुझे देख कर अब स्प्राइट भी चढ़ने लगी है।

Beautiful Hindi Love Shayari


Beautiful Hindi Love Shayari


चाँद को भी मिल गई चाँदनी,

अब सितारों का क्या होगा,

अगर मोहब्बत एक से ही करली,

तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।


जब हमे धोखा मिला प्यार में,

तो जीवन में उदासी छा गई,

सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,

पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।


तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,

फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,

सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,

जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।


अपने होठो से कुछ न कह कर,

आँखों से सब कह जाती हो,

तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज

मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।


अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,

तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,

जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,

उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।


Love Shayari For Girlfriend & Boyfriend


इश्क में गुलाब का फूल,

आप जरा इसे करलो कबूल,

वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,

अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।


मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,

बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,

अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,

ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।


तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,

तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,

हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,

तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं।


हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,

हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,

कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,

जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।


जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,

जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,

अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,

जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।


Love Shayari Wallpaper Hd


Love Shayari Wallpaper Hd

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,

क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,

अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,

क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।


इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,

लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,

कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,

जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।


हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,

दिल डूबता है दर्द की गहराई में,

हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,

क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।


इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,

इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,

हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,

इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।


तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,

क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,

न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,

अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।


Love Shayari SMS


न जाने कैसा ये तीर जिगर के पार हुआ,

न जाने क्यों ये दिल बेकरार हुआ,

तू कभी मेरे सामने तो आया नही,

फिर भी न जाने क्यों तुझसे इतना मुझे प्यार हुआ।


मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,

मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,

ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,

मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।


ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो,

ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं,

ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो।


तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,

तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,

जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,

तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।


बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं,

इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं,

इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है,

आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं।


Love Shayari Images

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है

हमें हर पल उनकी याद आती है

दिल पूछता है बार – बार हमसे

के जितना हम याद करते है उन्हें

क्या उन्हें भी हमारी याद आती है


मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता

कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर

पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।


ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए

ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए

ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को

जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए ।


सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे

चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे

प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे

और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |


ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते

दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते

कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है

इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।


Love Shayari Photo


सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना

जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना

हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको

सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमी ना छोड़ना ।


जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता

जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता

क्यों साथी बिछड़ जाते है ���मसे

शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।


ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती

सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती

ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त

वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती ।


एक सपने की तरह सजा कर रखु

अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु

मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना

ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।


मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना

एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना

नज़र ना आऊं हकीकत में अगर

मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।


प्यार हम उनको करते हैं।

जो हमारी फ़िकर करते हैं।

कदर हम उनकी करते हैं।

जो हमारी इज्ज़त करतें हैं।

जीते हैं हम उनके लिए।

जो हम पर मरते हैं।


Love Shayari With Image In Hindi


तरसती नज़रो ने हर पल आपको ऐसे मागा।

जैसे हर अमावस में चांद मागा।

रूठ गया वो खुदा भी हमसे ।

जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा।


जो प्यार का रिश्ता हम बनाते है।

उसे लोगो से क्यों छुपाते है।

क्या गुनाह है किसी को प्यार करना।

तो बचपन से हमे प्यार करना क्यों सिखाते है।


यादों की हवा ज़ख्मों की दवा बन गई।

दूरी उनकी मेरी चाहत की सज़ा बन गई।

कैसे भूलूं में उन्हें एक पल के लिए ।

उनकी याद ही मेरी जीने की वजह बन गई।


वख्त बदलता है जिंदगी के साथ।

ज़िन्दगी बदलती है वख्त के साथ।

वख्त नही बदलता अपनो के साथ।

बस अपने ही बदल जाते है वख्त के साथ।


किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है।

हर दर्द के पीछे कोई याद होती होती है।

आपको पता हो या ना हो।

आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।


Best Love Shayari


दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती।

प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।


बात बात मे जो रुठ जाते हैं।

अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है।

कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।

इसमे हँसते हँसते दिल टूट जते हैं।


ऐसी क्या दुआ दूं आपको जो आपके लबो पर हँसी के फूल खिलें।

बस यही दुआ है मेरी सितारों से रोशन ख़ुदा आपकी तकदीर बने।


अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही।

सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही।

हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा।

चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।


सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा

ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा

अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो ।

क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा


इन दूरियों को जुदाई मत समझना

इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना

हर हाल में साथ देंगे आपका

ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना ।।


Latest Love Shayari


मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है

प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है

जब जमाना ही पत्थर दिल है

फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है


क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह

कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह

हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये

आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये ।।


कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती

कुछ यादों की कसक नहीं जाती

कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता

के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती ।।


वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को

मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को

हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन

मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को ।


कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना

तो कभी मौत का इंतज़ार करते है

वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं

जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।


Hindi Love Shayari


रात गयी तो तारे चले गऐ

गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ

हम जीत सकते थे कई बाज़िया

बस  कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ


प्यार क्या होता है हम नहीं जानते

अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते

गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता

प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता ।।


आपकी चाहत हमारी कहानी है

ये कहानी इस वक़्त की मेहरबानी है

हमारी मौत का तो पता नहीं

पर हमारी ये ज़िंदगानी सिर्फ आपकी दीवानी है ||


उस नज़र की तरफ मत देखो

जो तुम्हे देखना से इनकार करती है

दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो

जो आपका इंतज़ार करती है ||


उनकी यादो को प्यार करते है

लाखो जनम उन पर निसार करते है

अगर राह में मिले वो आपसे

तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है


Love Sms and Love Status


वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे

तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे

रहेगा तेरा प्यार ज़िंदगी बन कर

वो बार और है अगर ज़िंदगी वफ़ा ना करे ||


प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता

आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता

प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है

बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता ||


गुलाब के फूल को हम कमल बना देते,

आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते,

आप ही हम पर मरती नहीं… वरना

आपके घर के सामने ताजमहल बना देते।


खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये,

ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये,

आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत,

किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये।


दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं,

तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं,

तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं,

अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं।


तूने मोहब्बत, मोहब्बत से ज्यादा की थी,

मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी,

अब किसे कहोगे मोहब्बत की इन्तेहाँ,

हमने शुरुआत ही इन्तेहाँ से ज्यादा की थी।


Hindi Love Shayari Image


ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,

तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,

किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको,

सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं।


आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,

साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,

आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज,

धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें |


नजर चाहती है दीदार करना,

दिल चाहता है प्यार करना

क्या बताये इस दिल का आलम

नसीब मे लिखा हे इतजार करना।


दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,

रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,

बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,

और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।


मैंने कभी किसी को आज़माया नही,

जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,

किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,

शायद खूदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।


हुस्न में नाज था नजाकत थी,

इश्क में अहसास था शराफत थी,

वो जमाने भी क्या जमाने थे,

प्यार करना भी एक इबादत थी।


Love Shayari For Gf


उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है,

जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है,

मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो,

कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है?


आधी रात को सपना आ जाता है

फिर सोना मुश्किल हो जाता है

खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया

ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है…


एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,

कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के…

तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।


तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,

मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,

तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा |


तेरे साये को दिल मे दबाये चलते हैं,

तेरी याद को दिल मे छिपाए चलते हैं,

जिस दिन उससे मुलाकात न हो,

उस दिन सांसो के गुल मुरझाये चलते हैं।


Romantic Love Shayari


उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है,

उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है,

कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,

उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है।


लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है,

लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है,

नसा चाहे कैसा भी हो लेकिन,

मेरे दिल पर नसा तो सिर्फ तेरी मुलाकातों का है।


ये दिन दिन को कभी उपहार नही दिया करता हैं,

ये फूल फूल को कभी उपहार दिया नही करता हैं,

चाहत तो मेरी तुझे चाँद तोड़ कर देन��� की है,

लेकिन चाँद चाँद को कभी उपहार दिया नही करता है।


इश्क करना आसान नही होता है,

इसको पा लेना ही इसका काम नही होता है,

इश्क का इम्तेहान तो इंतेज़ार होता है,

और जब होता है तो नाम बदनाम होता है।


दर्द महसूस करना है तो ये दिल लगा के देखो,

इन निगाहों में किसी को बसा के तो देखो,

उनके छोटे से दर्द को भी तुम सह न पाओगे,

एक बार इश्क के दरिया में नहा के तो देखो।


Love Shayari In Hindi


हम दुनिया से नही डरते हमे तन्हाईयां डरा दे हैं,

हम मोहब्बत से नही डरते हमे रुसबाइयाँ डरा देती हैं,

आपसे मिलने के अरमान इस दिल मे बस्ते हैं,

लेकिन आपसे मिलने से नही डरते हमे तो वो जुदाई डरा देती है।


तुझे कभी धोखा न देंगे इतना तो एतवार हम पर करो,

कुछ अपना दिल भी हमारी तरह बेकरार तो करो,

जब तू हो सामने तो ज़िन्दगी में एक रोशनी सी रहती है,

कुछ अपने दिल मे हमारे लिए प्यार तो करो।


मोहब्बत में अच्छा खासा इंसान दीवाना बन जाता है,

बिना कुछ सोचे समझे ही फसाना बन जाता है,

उनकी एक नज़र क्या मिली हम होश खो गए,

जाने क्यों कोई किसी की जान बन जाता है।


ये ज़िन्दगी कैसे तेरी ज़रूरत बन गई,

न जाने ये मोहब्बत क्यूँ तुमसे जुड़ गई,

अब तो मेरा ही मुझ पर कोई ज़ोर न रहा,

न जाने कैसे तेरी हुकूमत मेरे दिल पे हो गई।


उसकी यादें तो मेरी हर बात में है,

वो तो मेरे हर एक ज़ज्बात में है,

वैसे तो यूँ ही किसी को दिल दिया नही करते हैं

लेकिन फिर भी वो ही बस्ती है मेरे ख्यालात में है।


New Love Shayari in Hindi


इन सासों को तेरी ज़रूरत का एहसास है,

इन लवो को सिर्फ तेरी ही प्यास है,

तू मिले या न मिले ज़िंदगी में मुझे,

मेरे दिल को तो सिर्फ तेरी ही आस है।


अभी तू ज़िन्दा है मेरी इन सासों में,

अभी तू ज़िन्दा है मेरे इन अहसासों में,

तुझे भूलूँ भी तो कैसे भूलूं,

क्योंकि अभी तू ज़िन्दा है मेरी यादों में।


जब इन आँखों मे किसी की चाहत बस्ती है,

तभी इस दिल को राहत मिलती है,

हम उनको कैसे भूल सकतें है,

अब हमारे लिए वही तो हमारी आदत बन गयी है।


इन आँखों मे आंखे मिला के मोहब्बत का इज़हार तो कर,

एक बार कम से कम मुझे वेपन्हा प्यार तो कर,

हर सांस में मैं अपनी तुझे बसा लूंगा,

बस एक मुझसे आकर दीदार तो कर।


तेरे साथ रंगों से भरा है मेरा ये संसार,

तेरे बिना दिल हमेशा रहता है बेकरार,

तू ही मेरे दिल के हर कोने में बसता है,

क्योंकि दिल तेरा ही करता है हमेशा इंतेज़ार।


आपका होना किसी की खुशी है,

आप किसी की आंखों रोशनी हैं,

आप सदा यूँ ही मुस्कुरातें रहना,

क्योंकि आप किसी के होठों की हँसी हैं।


Shayari about Love


तुम्हे हमने अपने अरमानो से भी ज़्यादा चाहा है,

खुदा ने तुम्हे मुस्कान से भी खूबसूरत बनाया है,

मेरी ज़िन्दगी पर तो है बस तेरी ही हुकूमत,

मैंने तो हर दुआ में बस तुझे ही मांगा है।


उन लोगो को ज़िंदगी में कभी भुलाया नही जाता,

जिन पर एतवार होता है उन्हें कभी आज़माया नही जाता,

जो लोग इन धड़कनों में समा जाते हैं,

उनका ख्याल दिलो से मिटाया नही जाता।


कभी तू ज़िन्दगी में उदास मत होना मैं तेरे साथ हूँ,

मैं तेरे साथ न सही लेकिन मैं कहीं आस पास हूँ,

तू हमे जब भी आंखे बंद करके सच्चे दिल से याद करेगा,

मैं वही तेरे लिए ज़िंदा एहसास हूँ।


तू कितना दूर है मुझसे लेकिन मेरे पास भी है,

तू नही है तेरी कमी का अहसास भी है,

वैसे तो लाखों है इस ज़माने में,

लेकिन तू जान भी है और खास भी है।


अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,

जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,

तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,

ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।


जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,

जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,

क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।


Love Shayari | Love Staus | True Love Shayari in Hindi


बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,

वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,

जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,

तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।


आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,

एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,

करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,

लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।


किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,

एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,

खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,

किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।


दिल का हाल बताना नही आता,

हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,

सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,

पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।


हर कदम हर पल हम आपके साथ है,

भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,

जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,

लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।


इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,

मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,

चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,

मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।


Best Love Shayari in Hindi 2024


जब खामोश निगाहों से बात होती है,

तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,

हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,

पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।


हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,

शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,

कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,

और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।


तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,

हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,

हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,

लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।


इस नजर ने उस नजर से बात करली,

रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,

जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,

तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।


तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,

तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,

तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,

तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।


तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,

कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,

तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,

तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।


शायरी लव रोमांटिक


इश्क सभी को जीना सीखा देता है,

वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,

इश्क नही किया तो करके देखना,

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।


आपकी परछाई हमारे दिल में है,

आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,

आपको हम भुलाएं भी कैसे,

आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।


तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,

वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,

कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,

तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।


ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,

अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।


तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,

अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।


आप दिल से दूर हैं और पास भी,

आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,

आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,

आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।


Love Shayari 2024। लव शायरी । Beautiful Hindi Love Shayari


कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,

पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,

तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,

क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।


बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,

निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।


जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,

शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,

जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,

तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।


हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,

हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,

अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,

और फिर किसी को दिखाओगे नही।


खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,

दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,

सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,

चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।


कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,

कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,

लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,

तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।


न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,

मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,

और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,

हमारे ल्वजो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।


Love Shayari, Shayari On Love In Hindi


जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,

और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,

तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,

और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।


जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,

जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,

गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,

जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।


फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,

ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,

दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,

ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।


अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,

अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,

बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,

अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।


सफर वहीं तक जहाँ तक तुम हो,

नजर वहीं तक जहां तक तुम हो,

हज़ारों गुल देखें हैं गुलशन में हमने,

पर खुशबू वहीं तक जहां तक तुम हो।


धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,

खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,

अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,

सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।


दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,

कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,

कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,

मैं अकेला इसका गुनहा गार तो नही।


ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,

और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,

शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,

क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।


हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,

ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के

तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,

कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के।


वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं

वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।

हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,

और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं।


Love Shayari- WhatsApp status | Love Shayari


जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,

तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,

जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,

तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।


जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,

 न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,

 न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,

जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।


तेरे लिबास से मोहब्बत  की है,

 तेरे एहसास से मोहब्बत  की है,

 तू मेरे पास नही फिर भी,

मैंने तेरी याद से मोहब्बत  की है।


हम पीना 🚰 चाहते हैं उनकी निगाहों 👁️ से,

हम जिना चाहते हैं उनकी पन्हाओं ♥️ में,

हम चलना चाहते हैं उनकी राहो 🚵 में,

 हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों 💑 में।


काश एक दिन 📅 ऐसा भी आये हम दोनों एक दुज़े में समा 🎊 जायें,

सिर्फ एक तुम 😻 हो और एक हम हो और वक्त ▶️ ठहर जायें।


कभी तुझे धोखा नही देंगे हम पर कुछ एतवार तो करो,

जरा मेरी तरह अपना दिल 🧡 बेकरार तो करो,

जब तूम सामने होती हो तो जिंदगी में एक रौशनी 💡 सी होती है,

एक बार मेरी तरह मुझे तुम प्यार 💝 तो करो।


Shayari on Love in Hindi


कभी तुझे धोखा नही देंगे हम पर कुछ एतवार तो करो,

जरा मेरी तरह अपना दिल 🧡 बेकरार तो करो,

जब तूम सामने होती हो तो जिंदगी में एक रौशनी 💡 सी होती है,

एक बार मेरी तरह मुझे तुम प्यार 💝 तो करो।


देख कर तुम्हारे बहते आँसू,

 हम सह नही सकते हैं,

न जाने तुमसे हमे कितनी मोहब्बत हैं हम कह नही सकते हैं,

 कितना भी नाराज हो जाएं हम तुमसे ऐ सनम,

 लेकिन ये भी सच हैं हम तुम्हारे बिना रह नही सकते हैं।


अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम,

 अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम,

अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम,

और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं वो चाहत हो तुम।


भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,

 जीने को फिर एक सहारा मिला है,

बहुत कश्मकश में थी

ये जिंदगी मेरी, अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।


कोई चाँद से मोहब्बत करता है,

कोई सूरज से मोहब्बत करता है,

हम उनसे मोहब्बत करते हैं,

 जो हमसे मोहब्बत करता है।


हर पर्वत को झुका नही सकते,

हर दरिया को सुखा नही सकते,

तुम हमे भूल जाओ भले ही,

लेकिन हम तुम्हे कभी भुला नही सकते।


लव शायरी - Love Shayari in Hindi - हिंदी शायरी


इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,

 हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,

कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,

 हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।


दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,

लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,

 हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,

 अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।


मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ,

 तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ,

 आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ,

कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।


मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,

 तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,

और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।


सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,

नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,

वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,

खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।


जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा,

बहते हैं आँसू और बनता है नाम तेरा,

 किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी,

 जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा।


किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये,

 काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये,

 उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये,

 काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये।


Best Hindi Love Shayari for Lover


तुझ पर एतवार करना हैं,

दिल जान से प्यार करना है,

मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं,

तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है।


अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,

कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,

 राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,

 इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको।


मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,

ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,

 तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,

 ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो।


हर एक हसीन चहरे में गुमान उसका था,

वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था,

मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,

लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था।


आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है,

 हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है,

हम आपके बिना जिए भी तो कैसे,

क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है।


अगर कभी उदास हो जाओ तो मेरे हँसी मांग लेना,

अगर कभी कोई गम आपके पास आये तो मेरी ख़ुशी मांग लेना,

खुदा आपको लम्बी उम्र दे जीने के लिए,

अगर एक पल भी कम पड़े तो मेरी

मेरी जिंदगी मांग लेना।


नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,

जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,

सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,

हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की।


Love Shayari | Love Shayari In Hindi | लव शायरी


सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,

खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,

सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,

कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम।


वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,

 तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,

रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,

वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे।


बस एक छोटी सी हां कर दो,

और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,

 देते हैं हम ये गुलाब आपको,

बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो।


इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,

इश्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,

 इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं,

लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन।


आग सूरज में होती है,

पर जलना ज़मी को पड़ता है,

मोहब्बत निगाहों से होती है,

पर तड़पाना दिल को पड़ता है।


अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं,

अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं,

 हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी,

अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं।


मुझे तो न कोई आसमान चाहिये,

मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये,

तू तो सितारों की एक महफ़िल है,

 बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए।


मैंने कहा जान है तू मेरी,

 मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी,

 कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,

क्योंकि पहचान है तू मेरी।


मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,

माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,

नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,

उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है।


Love Shayari in Hindi, Romantic Shayari


प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,

प्यार का तो अपना ही एक तराना है,

सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,

फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।


दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,

अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,

चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,

जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो।


दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,

हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,

अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,

कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता।


कुछ नशा तो आपकी बात है,

कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,

आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,

क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है।


इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,

नफरत भी करते हैं प्यार के लिए,

उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले,

आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए।


ख्वाबो में आकर दिल में उतर जाता हो,

खुशबू बन कर सांसों में बिखर जाते हो,

क्यों करते हो इश्क का जादू,

अब तो हर तरफ तुम ही तुम नज़र आते हो।


Love Shayari in Hindi Wallpaper Image & Photo लव शायरी


मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है,

 मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है,

कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से,

 मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है।


गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना,

 जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना,

जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,

लेकिन जब भी मिलूँ,

मुझे गले से लगा लेना।


सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,

 जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,

प्यार क्या है पता तब चलता है,

 जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है।


मोहब्बत में जुदाई भी होती है,

 मोहब्बत में तन्हाई भी जोती है,

 मोहब्बत में बेवफाई भी होती है,

तू ज़रा थाम कर तो देख हाथ मेरा,

तब तू जानेगी मोहब्बत में सच्चाई भी होती है।


मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,

 मैंने तो सिर्फ हर दुआ में तेरी ही वफ़ा मांगी है,

ये दुनिया लाख जले हमारी मोहब्बत से,

लेकिन मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सज़ा मांगी है।


कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आता है,

कुछ बोलूं तो तेरा नाम आता है,

कब तक छुपाऊँ दिल की बात को,

तेरी तो हर बात पर मुझे तो प्यार आता है।


मैं वो नही जो तुझे गम में छोड़ दूँ,

मैं वो नही जो तुझसे नाता तोड़ दूँ,

 मैं वो हूँ जो तेरी साँसे रुके तो,

अपनी साँसे छोड़ दूँ।


Best Love Shayari In Hindi - Latest Love Status Hindi 2024


बस तुम ही तुम हो अब तो मेरी निगाहों में,

हमने तो निगाहें बिछा रखी हैं तेरी राहों में,

जिंदगी भर की बेकरारी को करार आ जाये,

अगर समेत लूँ कभी तुझे अपनी बाँहों में।


तेरे ही प्यार से मेरा ये दिल धड़कता है,

 तेरे ही नाम से मेरा ये दिल बहकता है,

 मेरे इस दिल की वेबफाई को तो देखो,

मेरा है पर तेरे लिये ही धड़कता है।


दिल में मोहब्बत हो तो दिलबर सुहाना लगता है,

 हो हाथो में हाठ हो तो सफर सुहाना लगता है,

फुर्सत के कुछ पल चुरा कर जिंदगी से,

 जब वो घर में रहते हैं तो घर सुहाना लगता है।


मेरी इस दुनिया की ख़ुशी तुमसे है,

मेरी इन आँखों की रौशनी तुमसे है,

अब इससे ज़्यादा मैं तुमसे क्या कहूँ,

मेरी हर साँस और मेरी जिंदगी तुमसे है।


कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,

बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता।


किसी न किसी बहाने से आपको याद करते हैं,

अपनी रूह में आपको हम महसूस करते हैं,

इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,

जितनी बार हम आपको याद करते हैं।


हर रात एक धुन गुनगुनाती है,

 हर फूल से महक आती है,

 हमारा ख्याल आपको आये या न आए,

 लेकिन हमे तो बस आपकी ही याद आती है।


तेरे प्यार में एक नशा ह��,

 इसलिये ही ये दुनिया हमसे खफ़ा हैं,

मत करना हमसे इतनी मोहब्बत,

की तेरा दिल ही तुझसे पूंछे की तेरी धड़कन कहाँ है।


तुम्हारे ही प्यार में ये मेरा जीवन चहकता है,

 तुम्हारे बिना ये मेरा पागल मन बहकता है,

 इस मेरे दिल की वेबफाई तो देखो,

मेरा है पर तुम्हारे लिये धड़कता है।


कभी कभी अपने सनम से ये दिल रुठ जाता है,

 फिर उसकी याद में ये दिल टूट जाता है,

गलत फेमियों को जल्दी मिटाना ज़रूरी है,

वरना ये रिश्ता हम शा के लिये टूट जाता है।


दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,

 ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सबालों में,

तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,

तू सबसे हसीन है सब हुस्न बालो में।


Love Romantic Shayari In Hindi


इश्क के दरिया में डूब के पार उतर जाएंगे,

 एक दूजे की बाहों में आकर सवर जाएंगे,

बसाये रखेंगे सदा एक दूजे को इस दिल में,

जो कभी बिछड़े तो हम दोनों ही मर जाएंगे।


दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता,

अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता,

हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से,

अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।


मेरे दिल पर उसके प्यार का उधार रहता है,

मेरी आंखों में उसके लिये प्यार बेशूमार रहता है,

 उसके बिना दिन का चैन गया और रातों की नींद गई,

बस धड़कता इस दिल में वो दिलदार रहता है।


कभी न पीने की कसम खा लुंगा,

साथ जीने मरने की कसम कहा लुंगा,

बस एक बार मुझको अपनी आंखों से पिला दे,

शराफत से जीने की कसम कहा लुंगा।


हँसाए तो हँस🤗 लेते हैं,

दिल ❤️ में हो दर्द तो रो 😢 लेते हैं,

नींद 😴 तो वैसे भी कम आती हैं,

तुम आओगी सपने 😍

में ये सोच कर सो😴 लेते हैं।


आकर मेरे मैखाने में मेरा जाम बदल देना यारा,

अगर कोई मुझसा तुम्हे चाहे,

तो मेरा नाम बदल देना यारा।


तेरे दिए धोखे को राज़ रखते है,

तेरे दिए तोफे को दिल के पास रखते हैं,

न जाने क्यों ऐसा होता है बिगड़े हालातो में भी,

तेरे फ़ोन का इंतज़ार करते हैं।


तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ,

तेरे दिए खत रात भर यूँ पड़ता हूँ,

जैसे कल इम्तेहान हो मेरा।


रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे,

दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,

दिल आखिर दिल है मेरा

कोई समंदर की रेत तो नही,

जो लिख कर नाम मिटा देंगे।


Love Shayari with Image For Boyfriend & Girlfriend


क्यों तुझको देखना चाहती हैं ये मेरी आँखे,

क्यों खामोश करती है बस तेरी बातें,

क्यों तुझे मैं इतना चाहने लगी हूँ मैं,

की तारे गिन गिन के कटती हैं अब मेरी राते।


अगर भूले से हमारी याद आती हो,

और तन बदन में एक

शहरन सी दौड़ जाती हो,

तो मेरे सनम मेरे पास चले आना,

अगर सुनी सुनी राते

तुम्हे बहुत सताती हों।


जो कुछ भी मिला है

जिंदगी में मैं उसी में खुश हूँ,

तेरे लिए खुदा से तकरार नही करती हूँ,

लेकिन कुछ तो बात है

तेरी फितरत में ऐ ज़ालिम,

वरना तुझे चाहने की

खता बार बार क्यों करती हूँ।


परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे,

जिंदगी में कभी न तन्हा करे,

रूह बन कर उतर जाना उसकी रूह में,

जो जान से भी ज्यादा तुझसे वफ़ा करे।


दिल की हसरत जुवां पर आने लगी,

तूने देखो तो जिंदगी मुस्कुराने लगी,

ये इश्क की इम्तेहा थी

या थी दीवानगी मेरी,

हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।


रात का अँधेरा कुछ कहना चाहता है,

क्यों चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है,

हम तो तन्हा ही बहुत खुश थे मगर,

क्यों ये दिल अब किसी

के साथ रहना चाहता है।


मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,

मैं देखूं आईना और तू ही तू नज़र आये,

तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये,

और ये ज़िन्दगी तुझे देखते हुए ही गुजर जाये।


हाथ में नमक लिए ऐ-सितमगर

सोचते क्या हो,

हजारों जख्म है दिल पर

मेरे जहाँ चाहो वहाँ छिड़क दो।


अगर आपको कोई रोकता है,

टोकता है, आपका वक्त मांगता है,

तो आप बहुत किस्मत बाले हैं,

क्योंकि Care करने बाले

किस्मत बालो को ही मिलते हैं,

उनकी कदर कीजिये क्योंकि

ये एक बार जो गम हो

जाये तो जिंदगी भर नही मिलते।


किसी भी Relationship में रोना नही चाहिये,

क्योंकि जिसके लिए तुम रो रहे हो

वो तुम्हारे आंसुओ के काबिल नही,

और जो तुम्हारे काबिल है

वो तुम्हे कभी रोने ही नही देगा।


Love Shayari In Hindi - Best Love Shayari For Whatsapp


हम मौत को भी जीना सिखा देंगे,

बुझी हुई सम्मा को भी जला देंगे,

कसम तेरे प्यार की है,

हम जब जायंगे इस दुनिया से,

हम जाते हुए तुझे रुला देंगे।


जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े

तो मेरी सांसे भी ले जाना,

क्योंकि तुम्हारे बिना ये

मेरे किसी काम की नही।


दूरियां बहुत हैं मगर पास

रहकर ही कोई खास नही होता,

और तुम तो मेरे दिल के इतने पास हो

की मुझे दूरियों का एहसास नही होता।


#खुदा 👆की फुर्सत में एक🙋🏼 #पल _आया होगा,

जब उसने #तुझ👉 जैसा #प्यारा👌 _इंसान बनाया होगा,

#न _जाने कौन से😅 #दुआ #कुबूल हुई हमारी,

जो उसने 👨🏻मुझे_# तुझसे 👈 #मिलाया 👱🏻होगा.


जिस दिन तेरे बिन रह लू ,

उसदिन खुद को मिटा दूंगा ,

मुझ से दूर जाने की बातें मत कर ,

दुनिया में आग लगा दूंगा |


मेरे हाथ में आपका हाथ हो|

जिंदगी भर आपका साथ हो|

उम्र तो यूही गुजर जायेगी|

बस आपके प्यार में कुछ बात हो|


जरा सी बात पे नाराज हो जाना |

फिर कुछ देर बाद मुझे मानना |

कैसे भूल जाऊ तेरी ओ हर बात |

जिस ने सिखाया था मुझे हँसाना |


तुम्हे पाना मुश्किल नहीं था.

लेकिन तुम बदलने लगे थे.

मैं तो सिर्फ तुम पे मरता था.

तुम्हारे दिल में कितने आने लगे थे.


आदत हमारी कुछ ऐसी है ,

तुझे कुछ कह नहीं पाउँगा ,

पर तू मुझसे दूर जाने की बातें मत करना ,

तेरे बिना कैसे रह नहीं पाउँगा |


प्यार जब मिलता नही तो होता ही क्यूँ है”

“अगर ख्वाब सच नही होते तो इंसान सोता क्यू है”

“जब यही प्यार आँखो के सामने किसी और का हो जाए”

“तो फिर यह पागल दिल इतना रोता क्यूँ है”


I Love Shayari -Best Shayari -Latest Hindi Shayari


तन्हाईयों में मुस्कुराना इश्क है;

एक बात को सबसे छुपाना इश्क है;

यु तो नींद नहीं आती हमें रात भर;

मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है


इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,

इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,

इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,

पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है


तड़प के देखो किसी की चाहत में, 

तो पता चलेगा,  कि इंतजार क्या होता है, 

यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,  

तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.


तुम्हारी दुनिया में हमारी चाहे कोई किमत ना हो, 

 मगर हमने हमारी दुनिया में तुम्हे रानी का दर्जा दे रखा है 💞 💞


यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है ,

ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,

जलकर हसरत की राह पर चिराग,

हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।


Best Love Shayari in Hindi for Girlfriend


❤️हाल अपना तुम्हें बताना क्या, चीर के दिल तुम्हें दिखाना क्या,

वही रोना है सदा का अब भी, ❤️ दास्ताँ फिर वो ही दोहराना क्या,

❤️बेकरारी ही है जुदाई में, ग़म की बातें तुम्हें सुनना क्या,

मेरी चुप्पी में तेरी मोहब्बत है, ❤️ बेवजह होंठों को हिलाना क्या।


ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है❤️,

शमां जिसको भी जलाती है, वो परवाने बन जाते है।

कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,

किसी को खोकर भी, कुछ लोग दिवाने बन जाते है❤️


मेरी वफ़ाएँ याद करोगे,

रोओगे फरियाद करोगे,

मुजको तो बर्बाद किया हे,

अब ओर किसे बर्बाद करोगे.


साथ अगर दोगे मुस्कराएंगे जरूर ,

प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर ,

राह में कितने काँटे क्यों ना हो ,

आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे जरूर।


भीड़ की आदत नहीं मुझे,

थोड़े में जीना सीख लिया है मैंने,

चन्द दोस्त हैं, चन्द दुआएं हैं,

बस इन खुशियों को गले लगा लिया मैंने ।


मेरी शायरी के हर अलफ़ाज़ में मैंने आपको सजाया ,

मेरी यादों के हर किस्से में मैंने आपको ही पाया ,

ख़ुशी हो या गम साथ, आपने हर पल निभाया❤️

रोशन हुयी ज़िन्दगी जब से सनम आपको बनाया


एक हथेली तेरी हो..एक हथेली मेरी हो..

दोनों मिलके अपने रब से प्यार की मांगे दुआ…

प्यार के इस खेल में..दो दिलों के मेल में..

जीत हो तो दोनों की हो ..हार अकेली मेरी हो ..!!


आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,

महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,

करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,

पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!


Lovely Shayari In Hindi


तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा … 

फिर तूँ ना कभी मुझसे दूर होगा

सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान उस पल …. 

जिस पल तेरी माँग में मेरे नाम का सिंधूर होगा।


वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो👰 मे आनी होगी… 

वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे, 

क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी 😍


जिस जिस ने मुहब्बत में,

अपने महबूब को खुदा कर दिया,

खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,

उनको जुदा कर दिया…



0 Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now